होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): आम आदमी पार्टी द्वारा आज कमालपुर चौक में पंजाब सरकार एवं शिक्षा के नाम पर चल रहे माफिया राज के विरुद्ध एक रोष प्रदर्शन ट्रैड़ विंग के राज्य संयुक्त सचिव संदीप सैनी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शिक्षा के नाम पर चल रही लूट के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया। संदीप सैनी ने कहा कि इस समय पंजाब में स्कूल माफिया कैप्टन सरकार की व्यापार आम जनता की आर्थिक लूट कर रहा है। आम जनता से भारी भरकम फीसो के अलावा एनुअल चार्जेस के नाम पर उसका आर्थिक शोषण करने पर प्राइवेट स्कूल मालिक तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में आम जनता को अपनी रोजी-रोटी की चिंता पड़ी हुई है और सरकार माफिया राज से मिलकर आम जनता को आर्थिक तौर पर लूटने पर तुली हुई है। आम जनता के साथ हो रही इस नाइंसाफी को किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी सहन नहीं करेगी। अजय वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार अपनी नैतिक आधार खो हो चुकी है। बीमारी के इस दौर में स्कूल फीसो मैं बढ़ोतरी का भी सरासर आम जनता के साथ धक्के शाही और चोर बाजारी है। आम आदमी पार्टी सरकार तथा जिला प्रशासन से मांग करती है कि वह ऐसे स्कूलों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें, जोकि आम जनता का इस गंभीर बीमारी के दौर में शोषण कर रहे हैं अगर सरकार और जिला प्रशासन ने इस ओर कोई कार्यवाही ना की तो आम आदमी पार्टी होशियारपुर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी। इस समय पर खुशीराम धीमान, युवा नेता संजय राजपुरोहित, सरदार अजैब सिंह, तरुण गुप्ता, अजय कुमार सैनी, रंजीत सिंह, नीतीश कुमार निशू, रंजीत सिंह सहोता, सचिन हांडा, चरणजीत सिंह चन्नी, सुरेंद्र सिंह वधावन तथा अन्य उपस्थित थे।