मंभी ने कहा कि यदि किसी क्लास में एक कोरोना रोगी आता है तो सारी क्लास को 14 दिनों के लिए एकांतवास में पर जाना होगा तथा दो केस आए तो पूर स्कूल 14 दिन के लिए बंद
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स):
स्कूलों के लिए पंजाब में नई कोविड गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी स्कूल में दो केस आए तो पूर स्कूल 14 दिन के लिए बंद। कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सभी सिविल सर्जनों को माहिर समिति द्वारा सिफारिश किए गए एसओपीज अनुसार स्कूलों में कोविड-19 की निगरानी करना यकीनी बनाने के निर्देश दिए। स्कूलों के प्रबंधकों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने अध्यापकों, स्टाफ और विद्यार्थियों को कोविड की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करें। सिद्धू ने कहा कि स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन यदि किसी क्लास में कोई एक कोरोना का मरीज आता है तो पूरी क्लास को 14 दिनों के लिए एकांतवास पर जाना होगा। वहीं, यदि स्कूल में दो या इससे अधिक मरीज आते हैं तो स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बच्चों के बीमार होने पर घर ही रहने संबंधी नीति लागू करनी चाहिए और यह भी यकीनी बनाना चाहिए कि जो विद्यार्थी या स्टाफ कोविड रोगियों के संपर्क में आए हैं, वह 14 दिन घर पर ही रहें। विद्यार्थियों और स्टाफ की नियमित रूप में एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों तापमान की जांच की जाए और कोविड के संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए इनफ्लूएंजा जैसी बीमारी के लिए सिंड्रोमिक निगरानी की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संपर्क में आए लोगों का पता लगाएं और उनकी जांच की जानी चाहिए और अध्यापक द्वारा गैर-हाजिर विद्यार्थियों को इनफ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षणों बारे पूछताछ करनी चाहिए।

Previous articleਹਾਕੀ ਓਲੰਪੀਅਨ ਰੁਪਿੰਦਰ ਦੇ ਪਿਤਾ ਨੂੰ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਫਰੀਦਕੋਟ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸਨਮਾਨਿਤ
Next articleभारत माता की जयघोष के साथ बीएसएफ साइकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत