भारत के पहले मूक बधिर आश्रम के निर्माण हेतु सोनालीका ग्रुप की तरफ से 5 लाख का अनुदान
वाईस चेयरमैन अमृतसागर मित्तल ने राय खन्ना को सौंपा अनुदान का चैक
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): लाला सुंदर दास चैरीटेबल सोसायटी फार डेफ एंड म्यूट द्वारा स्थानीय हरियाना रोड पर बनवाए जा रहे सुंदर आश्रम के निर्माण हेतु 5 लाख के अनुदान का पहला चैक भेंट करने पर सोसायटी के चेयरमैन व भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अमृत सागर मित्तल का धन्यवाद किया। खन्ना ने कहा कि सोनालीका ग्रुप का समाज के उत्थान व सेवाकार्यों में अहम योगदान है। सोसायटी के महामंत्री उमेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना गत दिनों अमृत सागर मित्तल सेे मिले थे तथा उन्होंने सुंदर आश्रम के निर्माण संबंधी विस्तृत जानकारी दी थी। जिसके चलते मित्तल ने इस आश्रम के निर्माण में पूर्ण सहयोग तथा मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया था। इसी संदर्भ में मित्तल ने 5 लाख के अनुदान का पहला चैक खन्ना को भेंट किया है। सोसायटी के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर तथा महामंत्री उमेश जैन ने पूरी सोसायटी की तरफ से अमृत सागर मित्तल का अनुदान के लिए धन्यवाद किया।