नूरपुर बेदी गऊशाला के लिए ट्रैक्टर दान देने पर सोनालीका का खन्ना ने किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
सोनालीका इंटरनैश्नल ट्रैक्टर्ज की तरफ से ई.एस.आर इंचार्ज चौहान तथा एडवोकेट राजेश कुमार ने भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद व हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना की हाजरी में संत लाल दास जी गऊ सेवा समिति रत्तेवाल नूरपुर बेदी को सोनालीका ग्रुप की तरफ से दिए गए ट्रैक्टर की चाबियां भेंट की। खन्ना ने कहा कि सोनालीका ग्रुप का सदैव धर्म तथा समाज सेवा के कार्यों में अहम योगदान रहता है। गत दिनों उन्होंने सोनालीका के वाईस चेयरमैन अमृतसागर मित्तल को गऊशाला रत्तेवाल नूरपुर बेदी की समस्याओं जिनमें गौधन का रखरखाव तथा गऊओं के चारे की ढुआई में पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया। मित्तल ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द इनका समाधान करवाने का अश्वासन दिया था। जिसके चलते मित्तल ने गऊशाला में गौधन की सेवा के लिए ट्रैक्टर दान दिया है। खन्ना ने कहा कि सोनालीका ग्रुप द्वारा धर्म-कर्म तथा समाज सेवा के कार्यो में जो आगे आकर योगदान दिया जा रहा है। उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। खन्ना ने अमृतसागर मित्तल तथा समूह सोनालीका ग्रुप का तह दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर स्वामी राम तीर्थ, दुरगेश जंडी, विजय कुमार सरपंच, अशोक, भारत भूषण, डा.रमन घई, विजय अग्रवाल, एस.पी दीवान, राजेश नकड़ा, आनंद अग्रवाल भी उपस्थित थे।