होशियारपुर,16 दिसंबर(राजदार टाइम्स): पंजाब सरकार की तरफ से जन शिकायत निवारण व्यवस्था के बढ़ाए दायरे के साथ अब लोग किसी भी सरकारी विभाग के खि़लाफ़ शिकायत अपने नजदीकी सेवा केंद्र के द्वारा भी दर्ज करवा सकेंगे। इस संबंधित जानकारी देते एक हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि अब लोग किसी भी सरकारी विभाग खि़लाफ़ शिकायत ई-सेवा पंजाब पोर्टल के द्वारा सेवा केन्द्रों पर जा कर दर्ज करवा सकते हैं। जिसके लिए सरकारी की तरफ से 10 रुपए सरचार्ज रखा गया हैं। उन बताया कि लोग सीधे तौर पर 222.ष्शठ्ठठ्ठद्गष्ह्ल.श्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर अपने के पास के सेवा केंद्र पर जा कर यह शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जिस संबंधित अपेक्षित फार्म सेवा केंद्र में उपलब्ध मिलेगा।

Previous articleजिले के अधिक से अधिक नौजवान फ़ौज की भर्ती में हिस्सा लें
Next articleआगामी सैशन से शुरू होगा ढोलबाहा में बन रहा सरकारी कॉलेज