तकनीकी खराबी के चलते मामून में उतारना पड़ा
पठानकोट,(बिट्टा काटल):
सेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से खेतों में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह लैंडिंग गुरुवार शाम को मामून क्षेत्र के खेतों में कराई गई। सूचना मिलने पर सैनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया। हेलिकॉप्टर कहां जा रहा था, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सैन्य अधिकारी व स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है। गौर हो कि गत मंगलवार 3 अगस्त को वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर रणजीत सागर डैम में क्रैश हो गया था। 254 आर्मी एविएशन का यह हेलिकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था और इसके पायलट को कम ऊंचाई पर उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। हादसे के बाद कलपुर्जे खोज लिए गए हैं लेकिन हेलिकॉप्टर के पायलट एएस बाठ और को-पायलट जयंत जोशी अभी तक लापता हैं।