विश्व सूफी संत समाज मिशन ने मांगों संबंधी खन्ना को सौंपा ज्ञापन
समाज को दी जा रही सेवाओं के लिए किया सम्मान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
विश्व सूफी संत समाज मिशन के एक शिष्ट मंडल ने अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट कर अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। खन्ना ने कहा कि सूफी संत समाज ने सदैव लोगों का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जब-जब मानवता पर कोई विपत्ती आई है तो संतों ने सदैव समाज को समस्याओं से उबरने के लिए की नई राह दिखाई है। सूफी संतों ने लोगों को सदैव धार्मिक एकता का पाठ पढ़ाकर एक सूत्र में बांधा है। खन्ना ने कहा कि सूफी संतों द्वारा दिए गए ज्ञान तथा मार्गदर्शन के सदका भारत सुख शांति तथा प्रगति की ओर निरंतर बढ़ रहा है। विश्व सूफी संत समाज के सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि वे जल्द उनकी मांगों संबंधी संबंधित विभागों एवं सरकार से बात कर उनकी समस्याओं का हल करने का प्रयास करेंगे। इस मौके समाज को दी जा रही सेवाओं के लिए संतों ने खन्ना को सम्मानित भी किया।