18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे : जिलाधीश मोहिंदर पाल
भाई देसा गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण का आह्वान करते हुए जागरूकता रैली का आयोजन
मौड़ मंडी/बठिंडा,(हैप्पी जिंदल):
जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योग्य नागरिक को जल्द से जल्द कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाए। इस उम्मीद की पूर्ति में गाँवों और कस्बों के निवासियों की सुविधा के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बात जिलाधीश मोहिंदर पाल ने कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उप मंडलाधिकारियों की देखरेख में इन दिनों गांवों और शहरों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण और सैंपलिंग कैंप लगा रही हैं। इसके अलावा विभागीय टीमें अब लोगों के घर जाकर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। जिलाधीश ने कहा कि ऐसा इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहे। भीषण गर्मी में विकलांग नागरिकों, सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान अधिक कारगर साबित हो रहा है। इस वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान की निगरानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ सहयोग कर रहे हैं। महेन्द्र पाल ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी के कारण डोर टू डोर टीकाकरण अभियान लाभकारी सिद्ध हो रहा है, क्योंकि प्रशासन द्वारा नियमित टीकाकरण एवं सैम्पलिंग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिये प्रतिदिन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हर वर्ग की वेक्सिनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। जिलाधीश ने कहा कि प्रशासन गांव बुर्ज हरि के लोगों को घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 प्रतिशत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि एसडीएम शिखा भगत की देखरेख में बीडीपीओ सुखविंदर सिंह ने नौजवान एकता क्लब के सहयोग से गांव भाई देसा में जागरूकता रैली का आयोजन किया तांकि बुर्ज हरि के साथ साथ भाई देसा और अधिक से अधिक गांवों के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।

Previous articleपाक में 14 वर्षीय हिंदु लडक़ी के अपहरण का खन्ना ने लिया कड़ा संज्ञान
Next articleभवानीगढ़ वार्ड नंबर सात में गंदे पानी से परेशान