होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 4 के नारायण नगर में अर्पण नगर वेलफेयर सोसायटी को समाज भलाई के कार्यों के लिए 2 लाख रुपए की ग्रांट का चैक सौंपते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से समाज भलाई के कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अर्पण नगर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को चैक सौंपते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से समाज भलाई व विकास कार्यों के लिए विशेष तवज्जो देकर अलग-अलग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेमिसाल विकास कार्य कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी रफ्तार आने वाले समय में और तेज की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया कि जन हित व सामाजिक कार्यों में सरगर्म सभाओं, सोसायटियों व संस्थाओं को जरुरत पडऩे पर भलाई कार्यों के लिए हर संभव मदद यकीनी बनाई जाएगी। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारी अशोक मेहरा, कंचन वशिष्ट मेहरा, पूनम संधू, मनु शर्मा, मूना रानी, अलका वर्मा, तमन्ना गुप्ता, मीनू ठाकुर, अंबिका शर्मा, डौली शर्मा, सरोज रानी, सुजाता व मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

Previous articleलोकतंत्र व चुनाव विषय संबंधी जिला स्तर पर बोलियों का करवाया जाएगा मुकाबला : अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी
Next articleਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਮਾਪੇ ਅਧਿਆਪਕ ਮਿਲਣੀ 7 ਅਤੇ 8 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ