शिव सेना नेता चड्ढा के नेतृत्व में दुकानदारों ने सौंपा नगर निगम सह आयुक्त को माँगपत्र
जोनल कमिश्नर सेखों ने किया आश्वस्त, आगामी दिनों मे होगा सडक़ निर्माण
लुधियाना,(केजी शर्मा):
ओल्ड जीटी रोड चौक रेखी सिनेमा चौक से लेकर माता रानी चौक तक बने स्टॉर्म सीवरेज के कार्य को लगभग छ: महीने गुजर जाने के बाद भी सडक़ का निर्माण न होने पर दुकानदारों व राहगीरों को उक्त जगह जमा हुई धूल मिट्टी, खड्डों के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त मामले को लेकर रेखी सिनेमा चौक शॉपकीपर एसोसिएशन के दुकानदारों का शिष्ट मंडल शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रवक्ता व व्यापारी चन्द्र कान्त चड्ढा, मार्किट के अध्यक्ष तरनजीत सिंह कोहली तथा समाज सेवक राजेश हैप्पी के नेतृत्व में नगर निगम जॉन ए के जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों से भेंट करने पहुँचे। चन्द्र कान्त चड्ढा, मार्किट अध्यक्ष तरनजीत सिंह कोहली, समाज सेवक राजेश हैप्पी व स्थानीय दुकानदारों द्वारा एक ज्ञापन नगर निगम लुधियाना के जोनल कमिश्नर जसदेव सिंह सेखों को सौंपा। जोनल कमिश्नर जसदेव सेखों को सौंपे ज्ञापन की जानकारी देते हुए चन्द्र कान्त चड्ढा व तरनजीत कोहली ने बताया कि लगभग 6 महीने पूर्व स्थानीय दुकानदारों की ही लंबे समय से की जा रही माँग के बाद बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा स्टॉर्म सीवरेज डालने का कार्य मुक्कमल किया जा चुका है। लेकिन सडक़ न बनने के कारण उक्त जगह जमा हुई मिट्टी व सडक़ के बीचों बीच बने खड्डों के कारण दुकानदारों व राहगीरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सडक़ न बनी होने के कारण ग्राहकों की आवाजाही भी कम होने के कारण दुकानदारों का बड़ा नुकसान हो रहा है। इसलिए नगर निगम लुधियाना जल्द से जल्द रेखी सिनेमा चौक से लेकर माता रानी चौक तक सडक़ निर्माण करवाए, साथ ही जमा हुई मिट्टी की तुरन्त प्रभाव से मुक्कमल सफाई करवाई जाए। मिट्टी जमा होने से बंद हुई सीवरेज जालियों की भी मुक्कमल सफाई करवाई जाए। उपरोक्त दुकानदारों के शिष्ट मंडल को जोनल कमिश्नर जसदेव सेखों ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी दिनों में ही सडक़ निर्माण शुरू करवाकर जल्द खत्म करवा दिया जाएगा साथ ही जोनल कमिश्नर जसदेव सेखों ने दुकानदारों को किसी भी कीमत की दिक्कत परेशानी आने पर उन्हें सीधा संपर्क कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी राजेश हैप्पी, शॉपकीपर एसोसिएशन के चेयरमैन अशवनी त्रेहन, महासचिव सिमरनजीत सिंह शेरी, उपाध्यक्ष करतार सिंह, अनिल चड्ढा, बेअंत सिंह बागी, नितिन मरवाहा, अशोक कुमार, गगन सिंह चावला, आनंद प्रकाश, दविंद्रपाल सिंह, जसविन्दर सिंह, सोहन लाल, राजू कुमार, नवलजीत सिंह अवल, बब्बी सिंह, संजीव रिहान, विक्की नागपाल, सुनील चावला, प्रदीप मरवाहा, अंकुश कुमार, जसवीर सिंह,जॉनी मेहरा,चन्द्र त्रेहन,बसंत कुमार,रोहित सेठी,सरबजीत सिंह बावा, तरसेम नागपाल, राजीव चोपड़ा आदि शामिल हुए।