होशियारपुर,(राजदार टाइम्स ): सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स शाइनी सिंह ने आज जिले के रजिस्टर्ड ईंट भट्टों के मालिकों के साथ बैठक की। उन्होंने समूह ईंट भट्टों के मालिकों को ईंटों पर बढ़े रेट आफ टैक्स के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि पहले ईंटों पर रेट आफ  टैक्स 5 प्रतिशत था, जो कि बढ़ कर यदि आई.टी.सी  क्लेम नहीं करना है तो 6 प्रतिशत और अगर आई.सी. क्लेम करना है तो रेट आफ टैक्स 12 प्रतिशत हो गया है। सहायक कमिश्नर ने ईंट भट्टों के मालिकों को पेश आ रही समस्याओं संबंधी भी जानकारी ली। उन्होंने ईंट भट्टों के मालिकों को विश्वास दिलाया कि जो मुश्किलें उनको आ रही है, उसका ज्ञापन लेकर वे उच्च अधिकारियों को भेजेंगी। इस मौके पर प्रधान भट्टा एसोसिएशन होशियारपुर मुनीष गुप्ता, प्रधान भट्टा एसोसिएशन दसूहा संजीव वासल, महेश वासल, वासुदेव पुरी, राजेश कुमार, पवन कुमार, साहिल धीर, प्रदीप अरोड़ा, विपन अग्रवाल, वरुण गुप्ता, विशाल, विक्रम पटियाल, रितेश अग्रवाल, पंकज कुमार, संदीप गुप्ता, मंगत राम आदि उपस्थित थे।

Previous articleसचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेटिव केस लगाने की अपील की
Next articleसरकारी कार्यालयों में लोगों को मुहैया करवाया जाए भ्रष्टाचरा मुक्त व जन हितैषी प्रशासन: संदीप हंस