जैंजो से संबंधित रवि खन्ना की मदद से जरूरमंदों को वितरित किए कंबल, मास्क व साबून
होशियारपुर,21 नवम्बर(कर्ण मिन्हास राज्य ब्यूरो राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोविड-19 के संकटमयी समय में हम सभी स्मर्थवान लोगों को जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। ताकि इस आपदा की खड़ी में हम सभी अच्छी तरह सरकार का साथ दे भारत में इसका खात्मा कर सके। खन्ना ने आज जैजों कस्बे से संबंधित एन.आर.आई परिवार रेए रवि खन्ना द्वारा 50 जरूरतमंद व विधवाआें को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए। खन्ना ने सभी जरूरतमंद को कंबल के साथ-साथ मास्क व हाथ धोने के लिए साबून की टिकियां भी मुहैया करवाई ताकि यह गरीब प्रवासी लोग भी सर्दी के साथ-साथ कोविड-19 से भी अपने आप को बचा सके। उन्होंने कहा कि सर्दी के आगमन से कोविड के खतरे के साथ-साथ पंजाब में रह रहे प्रवासी भाई बहनों को कोविड से बचने का सामना करना पड़ रहा है तथा जिसके लिए हम सभी को आगे आकर एेसे परिवारों को सहयोग करना चाहिए ताकि पंजाब के साथ-साथ देश का कोई भी नागरिक सर्दी व कोविड-19 की इस आपदा में अपने आप को निस्हाय मत समझे। खन्ना ने कहा कि सर्दी के आगमन से एेसे जरूरतमंद परिवारों को रैडक्रास की तरफ से भी जरूरी सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश स्पोट्र्स सैल के संयोजक डॉॅ.रमन घई, समाज सेवी डॉॅ.अजय बग्गा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विजय अग्रवाल, गोपी चंद कपूर, सुरिंदर कुमार दीवान, आनंद अग्रवाल, जैजों के पूर्व सरपंच प्रवीन सोनी, रोहित खन्ना, ज्योति भूषण सूद, योगेश सपरा आदि उपस्थित थे।