कांग्रेसी नेता ने किया गांव में हो रहे विकाय कार्यों का उद्घाटन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
गांवों के समग्र विकास के लिए ग्रामीणों को राजनीतिक रंजिशों से ऊपर उठकर आपसी सहयोग से हर कार्य को पूरा करना होगा। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह ढाड़ेकटवाल ने ग्राम ढाड़ेकटवाल में गली व निकासी नाली के निर्माण का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गली व नाली के निर्माण से ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। उन्होंने अफसोस जताया कि तत्कालीन सरकारों के पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण गांवों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थीं और लोग गलियों और नालियों के निर्माण के लिए तरसे हुए थे। बुनियादी ढांचागत विकास के बाद ही गांवों की ग्राम पंचायतें आधुनिक सुविधाओं के लिए कार्य कर सकती हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अनुदान से ग्राम ढाड़ेकटवाल का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। सरपंच राजिन्दर कौर ने कहा कि गली और नाली का निर्माण सुनियोजित तरीके से किया जायेगा और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी। इस अवसर पर पंच सिद्धू राम, हरदीप सिंह, पंच परमवीर सिंह, लाडी ढाडिय़ां, नंबरदार कृष्ण कुमार, जरनैल कौर, चरण सिंह, रूप लाल, जोगिंदर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Previous articleपंजाब सरकार की ओर से कंडी क्षेत्र के विकास के लिए 42.79 करोड़ रुपए मंजूर: सुंदर शाम अरोड़ा
Next articleकोविड गाईड लाईनज का पालन कर अपने व समाज को इस आपदा से बचाया जा सकता है : अविनाश राय खन्ना