दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): नजदीक के गांव डडियाल के सरकारी हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के नतीजों में 600 में से 588 अंक प्राप्त कर पूरे पंजाब में 12वां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी स्कूल की कौर ने 580 अंक प्राप्त कर स्कूल में मंथन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक नसीब सिंह व समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और सभी स्टाफ ने बच्चों को जिप्सी में बिठाकर फूलों की माला पहना कर पूरे गांव की परिक्रमा की तांकि अधिक से अधिक पढऩे का संदेश सभी में फैल सके।

इस मौके पर हेड मास्टर नसीब सिंह ने कहा कि हमें मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि हम जीवन में आसानी से आगे बढ़ सकें और प्रियंका जैसे छात्रों से सीखना चाहिए और सभी स्टाफ को घर पर बच्चों के माता-पिता से मिलना चाहिए। प्रियंका की इस उपलब्धि पर पूर्व सरपंच बलवीर सिंह, धर्मपाल तथा अन्य ने उसे बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं प्रियंका ने भी अपनी उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ और अभिभावकों को श्रेय दिया। इस अवसर पर हेड मास्टर नसीब सिंह, मैडम परमजीत कुमारी, मैडम सीमा रानी, बलजिंदर सिंह, नरिंदर कुमार, विपिन कुमार, जनक राज सिंह, कमल सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरनाम सिंह व बच्चे मौजूद रहे।

Previous articleमाधोपुर में एक कार नहर में गिरी, 3 लोग बहे, 2 को बचाया गया
Next articleस्थानीय भाषाओं में नई शिक्षा नीति की विशेषता : प्रिंसिपल देस राज शर्मा