इंजी.संजीव गौतम ने किया रैली को रवाना
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
सचिव स्कूल शिक्षा अजोय शर्मा के निर्देशन में व पंजाब के स्कूल शिक्षा महानिदेशक प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में राज्य के सरकारी स्कूलों में नामांकन अभियान को बढ़ावा देने के लिए यहां एक प्रवेश जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसे इंजी.संजीव गौतम जिला शिक्षा अधिकारी (एलि शिक्षा), होशियारपुर ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय, भंबोताड़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उनके साथ सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एैली शिक्षा) और प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर प्रभारी जिला शिक्षा सुधार टीम उपस्थित थे। रैली में ब्लॉक तलवाड़ा के शिक्षकों ने भाग लिया और सरकारी एलेमेन्टरी विद्यालय भंबोताड़ से शुरू होकर तलवाड़ा मेन बाजार, सससस सेक्टर 1, सरकारी माडल हाई स्कूल सेक्टर 2 और सरकारी कन्या सीनियर सेकन्डेरी स्कूल सेक्टर 3 में समाप्त हुआ। बोलते हुए इंजी.संजीव गौतम ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। आधुनिक तर्ज पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों में बेहतरीन व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मेहनती और अनुभवी शिक्षक हर साल उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं और कोविड महामारी के दौरान भी डिजिटल तकनीक के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान करते रहे। सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलि शिक्षा), प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर प्रभारी शिक्षा सुधार दल, अमरिंदरपाल सिंह ढिल्लों प्रखंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल सरिता तेजी, प्रिंसिपल गुरां दास, प्रधानाध्यापक राम भजन चौधरी, समरजीत सिंह जिला मीडिया समन्वयक, योगेश्वर सलारिया जिला सोशल मीडिया समन्वयक, सत प्रकाश आदि ने अपने संबोधन में अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की अपील की। इस अवसर पर सतीश कुमार शर्मा सहायक स्मार्ट स्कूल समन्वयक, मोनिका ठाकुर जिला संसाधन व्यक्ति अंग्रेजी, रितिका ठाकुर प्रधानाध्यापक, मनोज कुमार बीएमटी, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, नीरू बाला, मीनाक्षी, चंचल कुमारी, गुरपाल सिंह, सुमति सहायक बीपीईओ, वीरेंद्र विक्की, राजिंदर सिंह, उमा कमल, मोनिका शर्मा, जगमीत सिंह, महिंदर सिंह, यशपाल सिंह, बृजेश कुमार, हरमीत कौर, राकेश कुमार, जतिंदर कंवर, गुरदीप सिंह आदि बड़ी संख्या में शिक्षक, स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Previous articleएसपीएन कॉलेज की इंटर यूनिवर्सिटी विजयी छात्रा महकदीप पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित
Next articleरविन्द्र रवि बने सनातन धर्म सभा के सर्वसम्मति से अध्यक्ष