चब्बेवाल के विधायक ने पंजाब स्मार्ट कनेक्ट योजना के दूसरे चरण में सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्ट फोन
विधान सभा क्षेत्र के 1072 विद्यार्थियों को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन
चब्बेवाल,18 दिसंबर(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से सरकारी स्कूलों के बाहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण करने के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद चब्बेवाल के विधायक डॉ.राज कुमार ने क्षेत्र के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जाकर बच्चों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए। जिनमें सरकारी स्कूल जेजों, राजपुर भाईयां, कोट फतूही, जियान, बसी कलां, फलाही, अत्तोवाल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड के मुश्किल दौर में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण बने हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन देकर उनका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब मुख्यमंत्री का आभारी है। जिन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान को बचाया है और उन्हें स्मार्ट फोन उपलब्ध करवा कर आन लाइन शिक्षा मुहैया करवाने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि चब्बेवाल के अंतर्गत 1072 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। पहले चरण में 67 मोबाइल फोन दिए गए थे और दूसरे चरण में 543 मोबाइल फोन दिए गए हैं। कक्षा बारहवीं के अन्य शेष विद्यार्थियों को भी जल्द स्मार्ट फोन मुहैया करवा दिए जाएंगे। स्मार्ट फोन से बच्चे ई-कंटेंट के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र को ऊंचा उठाने के लिए स्कूलों को अपग्रेड कर रही है और स्कूलों के स्मार्ट स्कूल बनाया जा रहा है।