स्कूल मुखी एवं अध्यापकों द्वारा की जा रही है नई पहल कदमी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की बदली हुई छवि को बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्कूलों के मुखीओं एवं अध्यापकों द्वारा हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है। अपनी तरह की नयी पहलकदमीयों के चलते यह दाखिला मुहिम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) एवं इंजीनियर संजीव गौतम जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) ने जिले के सरकारी स्कूलों की दाखिला मुहिम के बारे बताते हुए कहा कि आठवीं कक्षा तक बिल्कुल मुफ्त तथा नवमी और ग्यारहवीं कक्षा के लिए नामात्र फीस के खर्चे के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी स्कूल समरथ हो चुके हैं। इन प्राप्तिओं तथा सुविधाओं के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए फ्लेक्स तथा पैम्फ्लिट आदि सहित अनेकों साधनों द्वारा गांव में जाकर प्रचार और प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी सकूलों के पास ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने का भी बेहतरीन ढांचा उपलब्ध है। करोना काल में पाबंदियों के दौरान स्कूलों की तालाबंदी के समय सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए टेलीविजन तथा सोशल मीडिया के तमाम साधनों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने में सरकारी स्कूलों का बहुत योगदान रहा है। इन दिनों में भी अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज लगाकर बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है और अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को फोन करके पढऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) तथा स.सुखविंदर सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) ने बताया की बाकायदा प्रचार-प्रसार सामग्री एवं निजी संपर्क के द्वारा जिले भर में अध्यापकों द्वारा दाखिला मुहिम पूरे जोशो खरोश के साथ चलाई जा रही है। प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर इंचार्ज शिक्षा सुधार टीम ने बताया कि नए एडमिशन के लिए सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक सामाजिक एवं धार्मिक स्थानों द्वारा भी सरकारी स्कूलों की विशेषताएं और प्राप्तिओं की जानकारी दी जा रही है। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा की प्रिंसिपल सुरेश कुमारी ने बताया कि उनके स्कूल के अध्यापकों द्वारा नजदीकी गांवों में जाकर स्कूल की बेहतर शिक्षा के बारे अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहान के प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने बताया स्कूल की बदली हुई नुहार संदेश माता पिता अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए स्कूल के अध्यापक अंकुर शर्मा की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं। गौर हो कि अंकुर शर्मा की टीम द्वारा मीडिया सेल के सहयोग के साथ मानसर टोल प्लाजा पर रोचक पेशकारी द्वारा सरकारी स्कूलों की दाखिला मुहिम के बारे में प्रभावशाली पेशकारी की गई। इस दौरान मीडिया को-ऑर्डिनेटर समरजीत सिंह कथा तथा योगेश्वर सलारिया हाजिर थे।

Previous article75 से अधिक गांवों के निवासियों के लिए वरदान साबित होगी सब-तहसील शाम चौरासी : पवन आदिया
Next articleशहीदों की बदौलत आज हम हैं स्वतंत्र : पहलवान निर्मल