दसूहा,(राजदार टाइम्स): सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा में वर्ष 2021-22 के लिए नए दाखिले की मुहिम की शुरुआत स्कूल की गतिविधियों को दर्शाते हुए ई-प्रोस्पेक्ट को वार्ड एक की नगर पार्षद श्रीमती मीनू शर्मा तथा नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल द्वारा जारी किया गया। इस समय पर प्रिंसिपल श्रीमती अनीता पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में नए वर्ष के लिए दाखिला शुरू हो गया है। छात्र किसी भी कार्य वाले दिन जा फिर ऑनलाइन स्कूल में अपना दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्राओं के लिए ऑनलाइन या वैज्ञानिक तकनीकों द्वारा शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रबंध किए गए हैं। इसलिए अभिभावकों को अपील की जाती है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाए। तांकि उन पर पडऩे वाले निजी रूप से वित्तीय बोझ से बचा जा सके तथा छात्र आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सके। इस समय पर सुरिन्द्र सिंह, लाकचरार पंकज रत्ती, राकेश कुमार, लवकेश शर्मा के अलावा स्कूल का समूह स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleगाजीपुर बॉर्डर से हटाए जा रहे हैं सीमेंट के बैरियर, रास्ता खोलने का काम शुरू
Next articleमदद के लिए आगे बढऩे वाले हाथ होते हैं रब के हाथ : विजय राणा