चक्रवर्ती राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स):
चक्रवर्ती राजपूत सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की जयंती समारोह का आयोजन मनकोटिया फार्म में चेयरमैन राजपूत सभा प्रदीप कटोच, अध्यक्ष शमशेर सिंह, युवा अध्यक्ष अंकित राणा व मंदीप कटोच की अध्यक्षता में मनाया गया।

करवाए गए समारोह में राजपूत कल्याण बोर्ड पंजाब चेयरमैन दवेंदर दर्शी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष डिंपल राणा, राजपूत सभा लुधियाना अध्यक्ष राकेश मिन्हास, पूर्व चेयरमैन रघुनाथ राणा, भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना के राज्य अध्यक्ष वकील अजय कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि सम्राट मिहिरभोज भगवान लक्ष्मण जी के वंश के एक महान योद्धा थे। सम्राट मिहिर भोज ने अपने शासनकाल के दौरान अनेक मन्दिरों का निर्माण कराया।

सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार कन्नौज के शासक थे। मिहिरभोज ने सन 836 से सन 885 तक राज किया। सम्राट मिहिर ने अपने शासन काल में विदेशी आक्रांताओं को देश की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। अफगानिस्तान से लेकर वर्तमान बंगाल तक फैले राज्य में शासन किया। इनका साम्राज्य अत्यंत विशाल था। उनकी जयंती पर लोग समाज में जो कुरीतिया है, उनको जड़ से समाप्त करने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि बहुत दु:ख की बात है कि इतिहासकारो ने हमारे हिन्दू व् राजपूत समाज के योद्धाओं की उपेक्षा कर हमे केवल जालिम मुगल राजाओं का ही इतिहास पढ़ाया है। जबकि महाराणा प्रताप, पृथ्वी राज चौहान, मिहिरभोज जैसे कई योद्धा राजे हुए है। जिन्होंने विदेशी हमलावरों को कई धूल चटाई। इस समय पर रण्धीर सिंह बिट्टा काटल, कुंवर संग्राम सिंह. विकास मनकोटियां, संदीप मिन्हास, सचिन समियाल, सुल्लखन सिंह जग्गी, तरसेम मिन्हास, शहरी अध्यक्ष बलवंत सिंह मिन्हास, विक्रम सिंह, अंजना कटोच, वकील सरबजीत सिंह ,बलविन्द्र सिंह, मोंटी ठाकुर, विनोद ठाकुर, मोहन लाल सोना, अंजू मिन्हास, डिम्पल सूरी, मोनिका अरोड़ा, सेम ठाकुर, केवी ठाकुर, युवराज सिंह, जितेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र मिन्हास, वकील श्याम ठाकुर, भगवान बाल्मीकि शक्ति सेना के राजन थापर, सेंटी ठाकुर, राहुल ठाकुर, अकाश ठाकुर, जगदीश मिन्हास, शीश पाल, राज कुमार, होशियार राणा, बरिंदर जमम्वाल, अजय ठाकुर, सुनील डिंपी, रघुनाथ राणा, सौरव सिंह, प्रशोतम चंद, रजिंदर ठाकुर, दिलबाग ठाकुर, हरीश ठाकुर, दर्शन ठाकुर, अशोक जयसवाल, राज कुमार, शिव पाल, जोगिंदर मिन्हास, बलवीर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Previous articleशिअद-बसपा गठबंधन सरकार बनने उपरंत कंडी के विकास के लिए होगी विशेष मंत्रालय की स्थापना : सुखबीर बादल
Next articleशिक्षा के क्षेत्र में अलग ही पहिचान होगी एसवीएन डीएवी पब्लिक स्कूल लमीन पंडोरी की : राकेश बस्सी