माता कामाक्षी देवी जी के मंदिर में पूजा अर्चना करके मनाया छठा सठापना दिवस । इस महा आरती में इलाके भर के कई परिवारों ने हाजरी लगाई। हालांकि आज सुबह से बरसात हो रही थी, फिर भी संघ से जुड़े परिवारों ने माता के मंदिर में हाजरी लगाई।  संघ की कार्यकारणी टीम की तरफ से संघ संस्थापक श्री विजय राणा घगवाल जी ने आरती में समलित सभी साथियों को संघ के स्थापना दिवस तथा नववर्ष की बधाई तथा शुभकामनाएं अर्पित की। माता कमाक्षिदेवी शक्ति पीठ गद्दी पर बिराजमान महंत राजगीरी जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा महामाई को आरती करवाई। इस मौके पर संघ के सदस्य कैप्टन युद्धवीर मनहास जी ने सभी को संघ द्वारा किए जा रहे समाज भलाई के लिए चलाई मुख्य सेवाओं, ब्लड सेवा, साथी हाथ बढ़ाना योजना, वर वधू योजना, चेतना सभाओं के विषय में अवगत कराया। उन्होंने सभी से संघ से जुड़ कर समाज सेवा करने को कहा। सनातन की नीव मजबूत हो इसके लिए जरूरी है कि हम सनातन के संस्कारों को अपने जीवन में ग्रहण करें तथा उसी के अनुसार आचरण भी करें। साथ ही साथ संघ की दिल्ली टीम भी आज दिल्ली में मां भवानी की पूजा अर्चना करके स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर मंदिर में आए सभी परिवारों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। इस समुहिक आरती की बड़ी खासियत ये रही कि इसमें कई सारे परिवार सर्व कल्याण की भावना लेकर महामाई से प्रार्थना कर रहे थे। सब दा भला सरवत दा भला।

Previous articleखन्ना ने भारत के पहले मूकबधिर आश्रम के निर्माण संबंधी सोनालीका के वाईस चेयरमैन को दी जानकारी
Next articleराम भक्तों के सहयोग से होगा राम मन्दिर का निर्माण : इन्द्रदेव शर्मा