कैबिनेट की हाईपावर कमेटी के जल्द आएंगे निर्णय
गेहूं की खरीद सुचारु तरीके से जारी, मंडियों में हर किस्म के पुख्ता इंतजाम
पंजाब सरकार ने बारदाने के सुचारु प्रबंध किए
आशु व अरोड़ा ने दाना मंडी रहीमपुर में शुरु करवाई गेहूं की खरीद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
पंजाब के खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने आज यहां कहा कि पंजाब सरकार अलग-अलग विभागों में कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने संबंधी पूरी तरह प्रयत्नशील है व कैबिनेट की हाईपावर कमेटी की ओर से इस संदर्भ में जल्द ही फैसले लिए जा रहे हैं। स्थानीय नगर निगम कांप्लेक्स में मेयर के चुनाव के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा सहित पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने के मामले में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पूरी तरह से परिचित है। इस उद्देश्य के लिए कैबिनेट की हाईपावर कमेटी बनाई गई है, जिसकी ओर से जल्द ही अपना फैसला दिया जा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से इस संबंधी दो माह में फैसला ले लिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में भारत भूषण आशु ने कहा कि पंजाब में गेहूं की खरीद हो चुकी है जो कि सुचारु तरीके से जारी है व मंडियों में पंजाब सरकार की ओर से हर स्तर पर प्रबंध अमल में लाए गए हैं। प्रदेश में जहां-जहां भी गेहूं की आमद हो रही है, वहीं आढ़तियों की ओर से संबंधित एजेंसियों के माध्यम से किसानों की फसल का भाव लगवाया जा रहा है व किसी भी किस्म की कोई परेशानी नहीं है। मंडियों में बारदाने की कमी संबंधी एक सवाल के जवाब में खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने बताया कि चाहे बारदाने की पूरे भारत में कमी आ रही है पर पंजाब सरकार की ओर से इस संबंधी जरुरी व सुचारु इंतजाम किए जा चुके हैं। पंजाब सरकार की ओर से इस संबंधी प्लास्टिक के बैगों का भी स्टाक रखा गया है जो कि जरुरत पडऩे पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों व आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि खरीद संबंधी किसी भी किस्म की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी व फसल की खरीद, लिफ्टिंग व अदायगी समय पर होगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्थानीय दाना मंडी, रहीमपुर में पहुंच कर खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने गांव सलेमपुर के किसान मनजिंदर सिंह की फसल की बोली लगवा कर खरीद करवाई। भारत भूषण आशु ने कहा कि किसानों व आढ़तियों की सुविधा के मद्देनजर पंजाब की सभी मंडियों में सुचारु इंतजाम किए गए हैं व कोविड-19 की हिदायतों का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमित कुमार पांचाल, चेयरमैन मार्किट कमेटी राजेश गुप्ता, पंजाब उद्योग विकास बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन रमेश जोशी, लाल जनक राज, राहुल गोहिल, अनिल कुमार, तिलक राज के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Previous articleसीनियर सिटीजन्स को बुनियादी सुविधाएं देने में लापहवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: सहायक कमिश्नर
Next articleअतिरिक्त सचिव भारत सरकार ने जिले में कोविड संबंधी स्थिति की समीक्षा की