उत्तराखंड के देहरादून में कष्टमय जीवन जी रहे जरूरतमंद परिवार को भेजा सहयोग
हाजीपुर/देहरादून,(राजदार टाइम्स): मानवता की सेवा में समर्पित संस्था आरईआरसी संघ ने अपनी साथी हाथ बढ़ाना योजना के तहत, अब तक बहुत सारे जरूरतमंद परिवारों की तरफ सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इस बार नव वर्ष के पहले सप्ताह में संस्था ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर में कष्टमय जीवन जी रहे एक जरूरतमंद परिवार को सहयोग भेजा। जिसे वहीं के स्थानीय निवासी हमारे साथी योगेश बिष्ट ने जरूरतमंद परिवार के घर तक पहुंचाया। परिवार के हालात बताते हुए इस योजना के संचालक  विजय राणा घग्वाल ने बताया कि आर्थिक तंगी की मार झेलते इस परिवार के बड़े बेटे का करीब दो वर्ष पहले हुई दुर्घटना में  नीचे का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा वह बिस्तर पर है। परिवार पैसे की तंगी के कारण इस बेटे के इलाज भी नहीं करवा पा रहा है। पिता किसी के घर नौकरी करके बड़ी मुश्किल गुजारा चला रहा है। बीमार युवा ईलाज के लिए अपनी बुढ़ी दादी के साथ देहरादून में रह रहा है। संस्था ने उनको राशन तथा कुछ नगद पैसे से सहयोग किया है। समाज से अपील करते हुए राणा ने सबको अपने आस-पास, अभाव तथा कष्टमय जीवन व्यतीत रहे लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस-पास कोई परिवार बहुत ज्यादा कष्टमय जीवन जीने को मजबूर है और कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है तो आप पहल कीजिए या हमें जरूर सूचित करें। हम आपके साथ मिल कर जरूर सहयोग की कोशिश करेंगे। एक राष्ट्र में रहने वाले सभी नागरिक यदि एक दूसरे का दु:ख में साथ देंगे, तो राष्ट्र मजबूत होगा।

Previous articleसुंदर शाम अरोड़ा ने राम देव सेवा सोसायटी को सौंपा 2 लाख का चैक
Next articleआप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को करेंगे कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ जागृत : प्रो.मुलतानी