सभी को अवश्य लगाने चाहिए कम से कम हर साल दो पेड़ : डॉ.प्रदीप कटोच
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब रूलर मैडिकल एसोशियशन की बैठक अध्यक्ष डॉ.प्रदीप कटोच की अध्यक्षता में स्थानीय प्राचीन शीतला माता मन्दिर में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ.प्रदीप कटोच ने कहा कि इस समय भीष्म गर्मी का प्रकोप जारी है। इस लिए हमें अपने घरो से बिना किसी कारण निकलना चाहिए। वातावरण में फैले दिन प्रति दिन प्रदूषण से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। जिस कारण कही बरसात से लोगो का जीना बेहाल हो रहा है तो कही सूखा पडऩे से लोग पानी के लिए टीआरएस रहे है। उन्होंने कहा कि वातावरण के संतुलन को बनाए रखना हमारी सभी की जिम्मेदारी है। इस सभी को कम से कम हर साल दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए तथा इनकी देख रेख भी करनी चाहिए, तभी हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पायेगी। इस समय पर चेयरमैन डॉ.भाटिया, सचिव डॉ.वेद शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ.आमिर चंद शर्मा, डॉ.चरणजीत सिंह, डॉ.जगन नाथ, डॉ.मदन, डॉ.रछपाल सिंह, डॉ.अश्वनी, डॉ.मनमोहन कुमार, डॉ.मलकीत, पूर्व चेयरमैन डॉ.अत्तरी, डॉ.तिलक राज, डॉ.अमरजीत सिंह, डॉ.बलवंत सिंह, डॉ.रामदियाल आदि उपस्थित थे।