होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकि ने कहा कि आयोग सफाई सेवकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सफाई सेवकों व सीवरमैनों की पोस्टें भरने के लिए पंजाब सरकार को लिखा गया है। वेह आज यहां नगर निगम अधिकारियों व सफाई सेवकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम अमित महाजन भी उनके साथ मौजूद थे। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से उन सफाई कर्मचारियों को एक्स ग्रेशिया दी जा रही है। जिनकी कोरोना वायरस के चलते मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आयोग इस संबंधी प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर पता लगा रहा हैं ताकि कोई जरुरतमंद सफाई कर्मचारी इससे वंचित न रह सके। होशियारपुर जिले का दौरा कर अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर जिले में अभी तक किसी भी सफाई कर्मचारी की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है। गेजा राम ने इस दौरान नगर निगम, नगर परिषदों व नगर पंचायतों के कार्यकारी अधिकारियों से 18 दिसंबर 2020 को आयोग के साथ हुई बैठक में दी गई हिदायतों की समीक्षा भी की। सामाजिक न्याय हर नागरिक का अधिकार है। किसी भी सफाई सेवक या सीवरमैन का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की पहल है कि स्वच्छ वातावरण व सामाजिक न्याय दिया जाए। इस अवसर पर आयोग के सदस्य इंद्रजीत सिंह रायपुर, एडवोकेट राहुल आदिया, कमल भट्टी, विनोद कल्याण, हीरा लाल नगर निगम के अधिकारियों के अलावा सफाई सेवक यूनियनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।