होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन में प्रवेश कर गई।जिसकी प्रधानगी प्रधान करनजोत आदिया ने की। इस विशेष अवसर पर आई.ए.एस करनेश शर्मा, कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर, जालंधर से विशेष तौर पर पधारे तथा सफाई कर्मचारियों की मांगों को पहल के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होनें बताया कि यूनियन की मांग बिल्कुल जायज़ है, 15-18 साल से लगातार काम कर रहे सफाई कर्मचारी या सीवरमैन को काम से नहीं निकाला जायेगा।
जो 45 से 50 कर्मचारियों को कोटे के हिसाब से नौकरी से बाहर रखा गया था उन सभी कर्मचारियों को इनसोर्स बिना किसी शर्त के किया जायेगा । इस के साथ ही उन्होने यह भी बताया कि निगम की हद बढ़ने के कारण शही की वीटें भी बढ़ गई हैं, इस लिए शहर में 150 वीट वाईस 150 और सफाई सेवकों की पोस्टें प्रमाणित करवाई जायेंगी ताकि और भी सफाई सेवकों की भर्ती की जा सके तथा कोटे की मार भी ना पड़े। किसी भी मुलाजिम के साथ प्रशासन द्वारा धक्का नहीं किया जायेगा। जल्द से जल्द हाउस की मीटिंग बुला कर मता पास किया जायेगा तथाा स्थानक सरकार से प्रवाणगी दिलवाने का भी जिम्मा लिया। परन्तु सफाई सेवकों द्वारा सर्वसम्मति से यह फेसला लिया गया कि जब तक लिखती रुप में हमें इनसोर्स के ऑडर नहीं मिलते तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर मेयर नगर निगम ने भी कर्मचारयिों को आश्वासन दिया कि किसी भी मुलाजिम का हक नहीं मारा जायेगा तथा हाउस तुरंत इनकी मांगें मानने को तैयार है तथा जल्दी ही अमलीजामे की कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, फाईनैंस कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र बिंदी, सुपरवाईज़र यूनियन के प्रधान रविंद्र कुमार काका, जय गोपाल, रजिंद्रकुमार, हरबिलास, बिक्रमजीत बंटी, वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया, वाईस प्रधान, सीनियर वाईस प्रधान बलराम भट्टी, सीनियर नेता राकेश कुमार, जोगिंद्र पालआदिया, देवकुमार, आशु, कैलाश, बीना, रानी, अनीता, रिचा तथा समूह सफाई सेवक उपस्थित थे।