तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): आज गांव पलाहड़ में विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की शिकायते सुनी व उनका मौके पर ही निपटारा किया। सरपंच अलेरा की समस्या का निवारण करने बाद हुए विचार विमर्श में विधायक मिक्की डोगरा ने कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन में सदैव सत्य का साथ दिया है और वही आदत उनके राजनीतिक सफर का भी एक एहम हिस्सा है। सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, मगर किसी के लिए भी सच्चाई का साथ नहीं छोडऩा चाहिए। विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी भी निर्णय को लेते वक्त व्यष्टि की अपेक्षा समष्टि को महत्व दिया है, क्योंकि कानून के शासन के संचालन हेतु व्यक्तिगत स्वार्थ की अपेक्षा सार्वजनिक कल्याण सर्वोपरि होता है अत: वह हमेशा इस हेतु प्रयत्नशील रहेंगे। इस समय पर उनके साथ ऊषा रानी सरपंच अलेरा, सुरजीत सिंह अलेरा, जस्सी भोल के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।