बैठक दौरान अलग-अलग विभाग के मुखियों को दिए निर्देश
कहा, संभावित बाढ़ों के लिए जि़ले में बनेंगे 5 फल्ड्ड कंट्रोल रूम, 300 वालंटियरों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
होशियारपुर,(राकेश राणा):
डिप्टी कमिशनर सन्दीप हंस ने आज एक बैठक दौरान संभावित बाढ़ों से निपटने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को आगामी पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने की हिदायत करते हुये कहा कि ऐसे हालात का सामना करने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम किया जाये। उन्होंने कहा कि किश्तियों, लाईफ़ जैकटों, फल्ड्ड लाईटों, सर्च लाईटों आदि समान की आगामी तौर पर जांच कर ली जाये और यदि किसी समान को रिपेयर की ज़रूरत है, तो तुरंत रिपेयर करवाई जाये। इसके इलावा मानसून से पहले ड्रेनेज और सिवरेज की सफ़ाई भी यकीनी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रबंध पक्ष से किसी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। इसलिए सौंपी गई जि़म्मेदारी तनदेही और ईमानदारी के साथ निभाई जाये।

डिप्टी कमिशनर ने कहा कि संभावित बाढ़ों के मद्देनजऱ एक जि़ला स्तर पर और चार सब-डिविजऩ स्तर पर फल्ड्ड कंट्रोल रूम स्थापित किये जाएंगे। जिसके लिए सम्बन्धित स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगाई जाये। संभावित बाढ़ों दौरान ‘आपदा मित्र’स्कीम के अधीन 300 वालंटियरों को नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने सेहत विभाग को हिदायत करते कहा कि संभावित बाढ़ों के दौरान जहाँ डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाये, वहीं दवाओं का भी प्रबंध यकीनी बनाया जाये। उन्होंने बाढ़ों जैसे हालात के दौरान पशु पालन विभाग और कृषि विभाग को आपसी तालमेल के साथ पशूओं के चारे आदि सम्बन्धी उचित प्रबंध करने के लिए भी कहा। उन्होंने एस.डी.ऐम को एन.जी.ओज़ का चयन करने के इलावा गाँवों में उद्यमी व्यक्तियों की शिनाख़्त करने के लिए कहा। जिससे ऐसे हालात का सामना करने के लिए इनसे सहयोग लिया जा सके। उन्होंने जि़ला सैनिक कल्याण विभाग को गोताखोरों की लिस्टें तुरंत ऐस.डी.ऐम को सौंपने के लिए भी कहा। उन्होंने ऐस.डी.ऐम को निर्देश देते हुये कहा कि संभावित बाढ़ों सम्बन्धी पूरी गंभीरता से आगामी प्रबंध यकीनी बनाऐ जाएँ, जिससे बाढ़ों जैसे हालात के साथ समय पर निपटा जा सके।        इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर शहरी विकास सन्दीप कुमार, अतिरक्त डिप्टी कमिशनर विकास दरबारा सिंह, एस.डी.एम मुकेरियाँ कंवलजीत सिंह, जि़ला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी सुखविन्दर सिंह बराड़, मुख्य कृषि अफ़सर डा.सतनाम सिंह के इलावा बी.बी.एम.बी, फ़ौज और अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleकेएमएस कॉलेज के मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग को वाटर कूलर किया भेंट : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
Next articleहिन्दुओं के जान माल की सुरक्षा का करे ध्यान जिला प्रशासन: नई सोच संस्था