सेना का मुख्य उदेश्य राजपुतो में एकता कायम रखना, अपने गौरवमयी राजपूत इतिहास की रक्षा करना, महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना तथा निर्बल व असहाए लोगों की सहायता करना
मुकेरियां,30 नवंबर(राजदार टाइम्स): श्री राजपूत करणी सेना की एक विशेष बैठक प्रदेश संयोजक सोहन सिंह सोना की अध्यक्षता में मनकोटिया फार्म में हुई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विनोद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में उन्होंने ने श्री राजपूत करणी सेना का विस्तार करते हुए विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां का अध्यक्ष ठाकुर रमन डोगरा बागोवाल तथा राकेश सिंह को  उपाध्यक्ष नियुक्त किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना का मुख्य उदेश्य है कि राजपुतो में एकता कायम करके रखना। अपने गौरवमयी राजपूत इतिहास की रक्षा करना, राजपूत महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना तथा राजपूत हितों के लिए लडऩे के साथ-साथ निर्बल व असहाए लोगों की सहायता करना है। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहना उनका सम्मान किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर रमन डोगरा ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा पुरे समाज को साथ लेकर लोकहित के कार्यो को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में राजपूत सभा के चेयरमैन प्रदीप कटोच, अध्यक्ष राजपूत सभा शमशेर सिंह, शहरी राजपूत सभा के अध्यक्ष बलवंत सिंह मिन्हास, विकास मनकोटिया, युवा अध्यक्ष राजपूत सभा अंकित राणा, ठाकुर विक्रम सिंह, पूर्व एक्सियन अशोक कुमार मुरादपुर आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सरोपे पहना उनका सम्मान करते हुए उन्हें समाज हित में अच्छे काम करने के लिए प्रेरित किया। इस समय पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग सिंह बागी, जिलाध्यक्ष एनएस डडवाल, कंडी के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, जगदीश मिन्हास, संदीप कुमार, वीर प्रताप राणा, राजीव डोगरा, इकवाल डडवाल, अरुण डडवाल, वरिंदर डडवाल, हरदियाल ठाकुर, प्रिंस, शामा, निखिल डडवाल आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleदशमेश गल्र्ज कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व
Next article4 दिसम्बर तक हो रहा है जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठकों का आयोजन