पठानकोट,(राज चौधरी): मेरा परिवार अनाथ आश्रम, जिदड़ी मोड घियाला, नंगल भूर की तरफ से पठानकोट में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक एवं गौ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि मेरा परिवार अनाथ आश्रम की तरफ से मीरपुर कॉलोनी, भगत मंदिर, पठानकोट के पास 4 फरवरी से 10 फरवरी तक रोजाना दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा यह कथा सुश्री प्रियंका बावा के मुखारविंद से होगी। उन्होंने कहा कि इस पाप नाशक एवं पुण्य दायक अमृतमय ज्ञान कथा में आप सभी भाग ले कर पुण्य के भागी बने इसलिए लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए पहुंचे। कथा के समापन के बाद 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे भंडारा भी आयोजित होगा। इस मौके पर सुश्री प्रियंका बावा, विजय पासी, डॉ.एम.एल अत्री मौजूद थे।