नवम्बर 27 को श्री ननकाना साहिब होगा जत्था रवाना

अमृतसर,24 नवंबर(राजदार टाइम्स): श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट करवाने का कार्य शुरू कर दिए हैं। यह कोरोना के टैस्ट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तेजा सिंह समुंद्री हाल में जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के सहियोग से करवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के यह टेस्ट 26 नवंबर दिन गुरूवार तक होंगे तथा श्रद्धालुओं का जत्था 27 नवंबर दिन शुक्रवार को अटारी सडक़ मार्ग के रास्ते पाकिस्तान रवाना होगा। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण इस बार पाकिस्तान सरकार ने श्रद्धालुओं को मात्र पांच दिन का ही वीजा जारी किया है। श्रद्धालु इस बार गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब व उसके आसपास स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए जा सकेंगे। पीएसजीपीसी ने भारत से आने श्रद्धालुओं के लिए वाघा सीमा पर विशेष प्रबंध किए हैं। वाघा सीमा से विशेष बसों से श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचाया जाएगा। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी इच्छा गुरुद्वारा ननकाना साहिब के दर्शन की थी। वह लोग उन सभी नियमों का पालन करेंगे जोकि दोनों देशों की सरकारों ने निर्धारित किए हैं।

Previous articleहिमाचल पुलिस ने हेरोइन, ड्रग मनी, गहने व वाहन किया जब्त, नशा तस्कर के घर मारा छापा
Next articleपंजाब में रात्रि कफ्र्यू लागू