जिलाधीश ने सैंटर जाकर पीडि़त धड़े और स्टाफ के साथ की बातचीत
सैंटर की तरफ से निपटायेे मामलों के लिए की सराहना
अब तक प्राप्त हुई 433 शिकायतों में से 424 का निपटारा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
जिलाधीश अपनीत रिआत ने आज सखी-वन स्टाप सैंटर पहुँच कर लाकडाऊन क दौरान और मौजूदा समय में सैंटर की तरफ से बहुत ही उचित ढंग से निपटाये गए मसलों से सम्बन्धित औरतें और लड़कियों के साथ निजी तौर पर बातचीत करते हुये लोगों से अपील की कि यदि किसी औरत या लडक़ी को किसी तरह के शोषण या हिंसा का सामना करना पड़ता है तो वह बेझिझक वन स्टाप सैंटर के साथ संबंध करके अपने मसलों के उचित हल को यकीनी बनाये। जिला प्रशासन की तरफ से स्थानीय सिवल अस्पताल में चलाए जा रहे सखी वन स्टाप सैंटर पहुँच कर डिप्टी कमिशनर ने अलग-अलग तरह के शोषण का सामना कर चुकी कुछ औरतों और लड़कियों के साथ बातचीत करते हुये उनके साथ हुयी घटनाओं को ध्यान से सुनते हुये अपनीत रिआत ने कहा कि यह सैंटर औरतों और लड़कियों के मामलों में अपेक्षित मदद के लिए स्थापित किया गया है जहाँ पीडि़त धड़े को अपने मामलों के बारे जानकारी देनी चाहिए जिससे समय पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिलाधीश ने सैंटर के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुये कहा कि उनकी तरफ से लाकडाऊन और इसके उपरांत कई अहम मसलों को बहुत ही उचित ढंग से हल किया गया है जिससे पीडि़त धड़े को बड़ी राहत मिल सकी है। उन्होंने सैंटर के स्टाफ की तरफ से एक इंटर स्टेट मामला पुलिस और अन्य राज्य के वन स्टाप सैंटर की मदद से हल करने के लिए भी सराहा। सैंटर की तरफ से औरतों और लड़कियों के साथ होते शारीरिक शोषण, हिंसा, बलातकार आदि के मामलों में पीडि़त पक्ष की हर संभव मदद के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर मुफ्त कानूनी सहायता भी मुहैया करवाई जाती है और यदि पीडि़त औरत/लडक़ी के पास रिहायश का प्रबंध न हो तो 5 दिन के लिए रहने का प्रबंध भी यकीनी बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक सखी वन स्टाप सैंटर में प्राप्त हुए 433 मामलों में से 424 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है जबकि 9 शिकायतों में कार्यवाही तेजी जारी है। इन मामलों में घरेलू हिंसा के 177, बलातकार के 13, शारीरिक शोषण के 5, बाल विवाह के 18, लापता/अगवा के 5, दहेज के 3, साईबर क्राइम के 2, बच्चों के साथ छेडख़ानी के 11 और 199 अन्य मामले शामिल हैं। सैंटर की तरफ से अब तक 195 मामलों में मैडीकल सहायता, 177 मामलों में पुलिस सहायता और 51 मामलों में कानूनी सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। इस मौके पर अन्यों के अलावा डी.डी.एफ पीयूष गोयल, सीडीपीओ होशियारपुर-2 रणजीत कौर, सखी वन स्टाप सैंटर ऐडमिनिस्टरेटर मंजू बाला, एसएमओ डॉ.स्वाती, परमिन्दर कौर और रणदीप कौर आदि मौजूद थे।

Previous articleजिंदा व मरणोपरांत वीरता पदक विजेताओं को मिलने वाले भत्ते में भेदभाव से शहीद परिवारों में रोष
Next articleपुलिस लाईन अस्पताल में 157 फ्रंट लाईन वर्करों का हुआ कोविड टीकाकरण