होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): शिव सेना बाला साहेब ठाकरे का एक प्रतिनिधि मंडल पंजाब सचिव डॉ.मनमोहन सिंह एवं जिला प्रभारी जावेद खान की अध्यक्षता में जिलाधीश अपनीत रियात से मिला। प्रतिनिधि मंडल में शामिल रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश शिव सेना बाला साहेब ठाकरे ने कहा कि किसानों के हक के लिए एवं ब्यास दरिया से भूमि का कटान लगातार हो रहा है। जिससे हर साल जमीन कम होती जा रही है। उन्होंने जिलाधीश अपील की कि तहसील मुकेरिया के पड़ते गांव मोतला, हलेड जनार्दन, सिंबली, मेहताबपुर, कोलिया, नौशहरा पत्तन, चक्कवाल, धनोआ आदि गांवों के किसानों की भूमि का कटान लगातार हो रहा है। जिसके संबंध में वहां पर सटडओ की हालत बहुत पतली है। जिससे यह नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एकमात्र बांध की स्थिति भी कमजोर है। उसकी रिपेयर करवाई जाए ताकि इससे कोई अनहोनी जा जान माल नुकसान ना हो सके। उन्होंने कहा कि गन्ना मिलों को शीघ्र से शीघ्र चलाया जाए तांकि किसानों की फसल टाइम पर जाए और जिन्होंने गेहूं की बिजाई करनी है, वह समय पर बीज सकें। इस समय पर गोल्डी ठाकुर, राहुल ठाकुर, जग्गा पहलवान आदि उपस्थित हुए।

Previous articleचन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक चाल : मुलतानी
Next articleविश्वास, भक्ति, आनंन्द’ का प्रतीक – 74वें वार्षिक निरंकारी