चुने गए स्कूल प्रबंधन कमेटी के सर्वसम्मति से मैनेजर
ऐमा मांगट,(राजदार टाइम्स): एसवीएन डीएवी पब्लिक स्कूल लमीन पंडोरी प्रबंधक कमेटी की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में स्कूल प्रबंधन कमेटी का पूणर्गठन किया हगया। जिसमें दसूहा से वरिषठ पार्षद राकेश बस्सी को एसवीएन डीएवी पब्लिक स्कूल लमीन पंडोरी प्रबंधक कमेटी का मैनेजर चुना गया। गौर हो कि पार्षद राकेश बस्सी दसूहा शहर के विभिन्न स्कूलों, दवा खानों तथा अन्य समाज सेवी संस्थाओं के मैनेजर हैं तथा उनके नेतृत्व में उक्त संस्थाएं दिन बा दिन तरक्की कर रही हैं। पार्षद राकेश बस्सी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को साथ ले कर स्कूल की तरक्की तथा क्षेत्र के बच्चों को सबसे बढिया शिक्षा देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह स्कूल आने वाले समय में और भी बेहतर होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में इस स्कूल का अपना एक अलग ही नाम होगा।