होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): बाबा औघड़ श्री फतेह नाथ गर्लज कॉलेज जेलों में रिटा.प्रिंस गुरदीप शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए कॉलेज लाईब्रेरी में पुस्तकें दान की। गुरदीप शर्मा ने कहा कि बाबा औघड़ नाथ गर्लज कॉलेज का समाज में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के ट्रस्ट के योग्य मार्ग दर्शन में अनुभवी प्रोफैसर बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने में सक्षम हैं। उन्होंने समाज के सभी सेवामुक्त अध्यापकों के साथ-साथ समाज सेवी संगठनों से अपील की कि हर वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को शिक्षा और दीक्षा में कोई मुश्किल पेश न आए इसके लिए हमें आगे आना होगा। सेवा मुक्त प्रिं.गुरदीप शर्मा ने कॉलेज लाईब्रेरी में बच्चों के लिए पुस्तकें भी दान की। कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन व भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पुसतकें दान करने के लिए रिटा.प्रिं.गुरदीप शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक शिक्षक पूरा जीवन अपना धर्म निभाता है। सेवामुक्ति के पश्चात भी शिक्षक समाज को शिक्षित करने के प्रयास करते हैं। खन्ना ने कहा कि शिक्षकों के सदका ही समाज में स्थिरता है तथा विद्यार्थी शिक्षित होकर अपना तथा देश का भविष्य लिखने में सक्षम हो रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज की प्रिं.शिल्पा जैन, मैडम दिशा, रजनी, संदीप कौर, दिव्या रानी, रीना सहित कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित थे।

Previous articleमोबाईल फोन से स्कूली छात्रों को पढ़ाई में लाभ मिलेगा : विधायिका इंदु बाला
Next articleआपस में एक नहीं हुए तो देश कभी मजबूत नहीं बनेगा : इन्द्रदेव शर्मा