मुकेरियां,2 दिसंबर(राजदार टाइम्स): मुकेरियां निर्वाचन क्षेत्र के कुछ शिक्षक जोकि बीएलओ ड्यूटी भी निभा रहे हैं ने एसडीएम अशोक कुमार को लिख़त रूप में देकर एक दिन की बीएलओ ड्यूटी से छूट की मांग की है।
पत्रकारों से बात करते हुए गुरजिंदर सिंह मंझपुर, गुरदीप सिंह, अशोक कुमार, बलकार सिंह, विजय कुमार, नवदीप सिंह, आदि ने बताया कि मुकेरियां क्षेत्र के कुछ अधियापक बतौर बीएलओ भी ड्यूटी निभा रहे हैं ने एक्तित्र होकर एसडीएम अशोक कुमार से 6 दिसंबर को बूथों पर बैठने की ड्यूटी से छूट देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बीपीईओ के पद के लिए परीक्षा 6 दिसंबर को पंजाब राज्य सिविल सेवा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है और बड़ी संख्या में शिक्षक उक्त परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं। लेकिन बीएलओ के रूप में बूथों को सौंपी गई ड्यूटी उन्हें मुश्किल में डाल रही है। उन्होंने जिलाधीश अपनीत रियात से 6 दिसंबर को बीएलओ ड्यूटी से उक्त परीक्षा में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को छूट देने का आग्रह किया, ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक बिना किसी भय के परीक्षा में उपस्थित हो सकें।

Previous articleदशमेश गल्र्स कॉलेज में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
Next article73वें वर्चुअल वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां संपूर्ण