दातारपुर,(एसपी शर्मा): शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर त्रिमूर्ति को श्रद्धासुमन भेंट किये गए। आप नेता व अंतरराष्ट्रीय पहलवान निर्मल ने त्रिमूर्ति को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र हैं और एक सम्प्रभुता सम्पन्न देश के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि इन शहीदों ने भारत माता को परतन्त्रता की बेडिय़ों से आजाद करवाने के लिए हंसते हंसते भरी जवानी में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया और फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने शोषण और उपभोगवाद की अर्थव्यवस्था को चुनौती दी और राष्ट्र प्रेम स्वदेशी व उच्च नैतिक मूल्यों के साथ देशवासियों में शान व स्वाभिमान के साथ जीने की ललक जगाई। पहलवान निर्मल सिंह ने कहा कि यह शहीद महान हैं। हमें उन पर और उनकी शहादत पर गर्व है।