पठानकोट,(बिट्टा काटल राजदार टाइम्स ब्यूरो): शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र स्टेडियम में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई शहीदी गैलरी सबके आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम में आमंत्रित शहीद परिवारों ने जब शहीदी गैलरी में लगी अपनों की तस्वीरें देखी तो उन सब की आंखें वरवस ही छलक उठीं। वहीं राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले समारोह के मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंघावा भी जब शहीदी गैलरी में रखे हुए शहीदों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने गए तो वह भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके। एक-एक शहीदों के चित्रों को निहारते हुए मंत्री रंधावा नम आंखों से बोले कि इन जांबाजों के अमिट बलिदानों के सदके ही आज देशवासी हंसी खुशी 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तथा इन चित्रों में उनके हलके के भी कुछ शहीद ऐसे हंै, जिनको उन्होंने अपनी गोद में खिलाया है।
शहीदी गैलरी लगा डीसी ने बढ़ाया शहीद परिवारों का मनोबल : कुंवर विक्की
शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने कहा कि जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिलाधीश मोहम्मद इश्फाक ने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की याद में पहली बार यह गैलरी लगाकर शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ाया था तथा वो सिलसिला जिलाधीश ने गणतंत्र दिवस पर भी जारी रखा। हमारे राष्ट्रीय पर्व शहीदों को समर्पित होते हंै, अगर ऐसे पर्वों का आगाज हम उन शहीदों को नमन करते हुए करें, जिन्होंने देश के आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया। इससे शहीद परिवारों का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है तथा वह यह महसूस करते हैं कि बेशक उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े देश के बलिवेदी पर कुर्बान कर दिए, मगर सरकार व प्रशासन ने उनके बच्चों की शहादत की गरिमा को बहाल रखा है। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीदों व उनके परिजनों के प्रति सम्मान की भावना रखने वाले डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक के इस जज्बे को उनकी परिषद दिल से सैल्यूट करती है तथा शहीदों को समर्पित इस गैलरी को लगाने के लिए परिषद जिलाधीश व जिला रक्षा सेवाएं भलाई विभाग के डिप्टी डायरैक्टर कर्नल जीएस गिल का भी आभार व्यक्त करती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार सतनाम सिंह की पत्नी जसविन्द्र कौर व बेटा प्रभजोत सिंह, शहीद सिपाही सुरजीत सिंह की पत्नी सुमिंत कौर, शहीद नायक प्यारा सिंह की पत्नी सुरजीत कौर, शहीद राइफलमैन सैन दास की पत्नी प्रकाशो देवी, शहीद गनर बख्शीश सिंह की पत्नी हरदीप कौर, शहीद सिपाही महिन्द्र सिंह की पत्नी अजीत कौर, शहीद हवलदार दर्शन सिंह की पत्नी प्रीतम कौर, शहीद सिपाही परस राम की पत्नी उदो देवी, शहीद नायक गुलजार सिंह की पत्नी रविन्द्र कौर, शहीद नायक मेजर सिंह की पत्नी नवप्रीत कौर ने भी शहीदी गैलरी लगाने के लिए जिलाधीश मोहम्मद इश्फाक का आभार व्यक्त किया।