विधायक ने वार्ड नंबर सात के मोहल्ला शालीमार नगर में 26 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
होशियारपुर, :
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधा को देखते हुए हर बुनियादी जरुरतों को तय समय में पूरा किया गया है। होशियारपुर में हर इलाके में सीवरेज की सुविधा के अलावा लोगों तक साफ पीने का पानी भी पहुंचाया गया है। वे वार्ड नंबर सात के मोहल्ला शालीमार नगर में 26 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का उद्घाटन करने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि ट्यूबवेल लगने से वार्ड के अलावा मोहल्ला निवासियों को पीने के पानी की आ रही दिक्कत दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की लंबे समय से यह मांग दी, जिसको पहल के आधार पर करवाया गया है। इसी तरह शहर में कई ऐसे प्रोजैक्ट शुरु किए गए है, जिससे लोगों का जीवन स्तर में काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी व आधारभूत ढांचे से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विकास कार्य लगातार चलते रहेंगे।लोगों की हर छोटी से बड़ी समस्या का निर्धारित समय में हल किया गया है। इस मौके पर मनमोहन सिंह कपूर, डा.ऊषा, सविता ठाकुर, पार्षद परमजीत कौर, बख्शीश कौर, सुरेश कुमार, जगीर सिंह, रुप लाल, हरविंदर सिंह, कर्म चंद, दियाल राम, विनोद शर्मा, दर्शन कुमार कौशल, रविंदर वालिया, जतिंदर कुमार, बलवीर कुमार आदि भी मौजूद थे।

Previous articleसूफी संतों ने समाज को दिखाई नई राह : अविनाश राय खन्ना
Next articleमुकेरियां से तलवाड़ा रेलवे ट्रैक पौंग बांध निर्माण समय के ट्रैक पर ही बनाया जा रहा है : ठेकेदार कण्व रल्हन