पुलिस कर रही है सारे मामले की जांच, कोठी को पुलिस ने घेर लिया कब्जे में
बठिंडा,23 नवंबर(राजदार टाइम्स): आज सुबह शहर के एक घर में तीन लोगों के शव मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी अनुसार यह शव शहर की कमला नेहरू कॉलोनी में कोठी नंबर 387 में मिले हैं। मृतकों की पहचान 45 साल के चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्नी 43 वर्षीया जसविंदर कौर और 20 साल की बेटी सिमरन कौर के तौर पर हुई है। तीनों के सिर में गोली लगी है। समाचार लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो सका था कि उन्होंने आत्महत्या की है या उनको किसी ने गोली मारी है। आशंका जताई जा रही है कि चरणजीत ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। एक घर में तीन लोगों के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोठी को अपने कब्जे में ले लिया तथा सारे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृत्क चरणजीत सिंह खोखर अपने परिवार के साथ कोठी में रह रहे थे। सुबह मामले का उस समय खुलासा हुआ, जब प्रतिदिन की तरह दूध वाला घर में दूध देने के लिए पहुंचा। प्रतिदिन घर की घंटी बजाने पर पहली घंटी में ही दरवाजा खुल जाता था लेकिन आज दूध वाले ने कई बार घंटियां बजाई मगर दरवाजा नहीं खुला। इस पर अनहोनी की आशंका के चलते उसने किसी तरह घर में अंदर प्रवेश किया। वहां उसने चरणजीत सिंह खोखर, जसविंदर कौर व सिमरन कौर के खून से लथपथ शव देखे। इसके बाद उसने मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को दी व पुलिस को सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि मृत्क खोखर का एक बेटा मनप्रीत सिंह अभी इंग्लैंड में रह रहा है।
गौर हो कि बता दें कि शहर में करीब एक माह बाद यह दूसरी घटना है कि पाश कालोनी में सामूहिक मौत हुई है। इससे पहले जहां ग्रीन सिटी में आर्थिक तंगी व प्रताडऩा से परेशान एक व्यापारी ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी सारे मामले की तह तक जाने के लिए एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर जांच कर रही है।

Previous articleਰੋਟਰੀ ਕਲੱਬ ਨੇ ਕੀਤਾ ਡੀਐੱਸਪੀ ਮਨੀਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਨਮਾਨ
Next articleदशमेश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीएनबी द्वारा एक दिवसीय ऋण सहायता कैंप 25 नवंबर बुधवार को