दातारपुर,2 दिसंबर(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): माँ कामाक्षी देबी दरबार कमाही देवी में नतमस्तक होने आए आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष शंभू नाथ को तपोमूर्ति महंत राज गिरी जी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर महंत राज गिरी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आप नेता वकील कर्मबीर सिंह ने कहा कि महंत जी ने अपने तपोबल से इलाके में धर्म आध्यात्म तथा समाज को कुशल नेतृत्व प्रदान किया है जोकि प्रशंसनीय है। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, राहुल शर्मा, राकेश कुमार, मनीष कुमार के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।