पठानकोट,(राज चौधरी): वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है, उसका हमें सही तरीके से सोच-विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए।जिला व्यापार मंडल पठानकोट के अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता सहित सैनी महासभा के अध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा, लड्डू बाबा, जतिन्द्र जीतू, मनोज अरोड़ा, शिव सैनी, केवल शर्मा, निर्मल सिंह पप्पू, अशोक कुमार, संजीव हांडा, दीप मेहरा,विनोद डोगरा, साहिल महाजन, अतुल महाजन इत्यादि ने संयुक्त रूप में कहा कि सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं।जितना अधिक मतदान करेंगे उतना ही अच्छे नेता का चयन होगा। अगर मतदान ही नहीं करेंगे तो ऐसे नेता का चयन हो जाएगा जो ज्यादातर लोगों की उम्मीदों के अनुरूप नहीं होगा। इसके अलावा यदि हम वोट नहीं करेंगे तो किसी दूसरे को भी वोट करने के लिए नहीं कह सकेंगे।जितना हम अपने अधिकारां के लिए आवाज उठाते हैं, वोट करने की जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है। वोट करने का अधिकार हमें संवैधानिक तौर पर मिला है ताकि हम ऐसे नेता का चयन कर सकें जो आज जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता हो। कल 20 फरवरी को सभी जिला पठानकोट निवासी अपना वोट डालने अवश्य जाएं। सैनी महासभा के अध्यक्ष परमजीत सैनी पम्मा जिला व्यापार मंडल पठानकोट की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्यापार मंडल व्यापार और समाज हित के साथ ही जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता की देखरेख में देश हित भी अहम भुमिका निभा रहा है जो कि प्रशंसा की बात है।