सरकारी हाई स्कूल राजपुर गहोत के छात्र अर्शदीप ने किया नाम रौशन
टांडा उड़मुड़,27 नवंबर(राजदार टाइम्स): शिक्षा विभाग (पंजाबी) के दिशा निर्देश के अनुसार सरकारी हाई स्कूल राजपुर गहोत के मुख्य अध्यापक हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में साईंस अध्यापिका तरनजीत कौर तथा नीलम कुमारी के प्रयत्नों से स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अर्शदीप सिंह को 24 नंम्बर को ब्लॉक स्तर तथा 26 नंम्बर को जिला स्तर पर वेसट मैटीरियल के साथ तैयार किया गैस वैलडिंग मशीन का वर्किंग मॉडल तैयार करके साईस मेले में पहला स्थान प्राप्त स्कूल व अध्यापकों का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की तरफ से किये गए इस सराहनीय प्रयोग के लिए इन मेधावी विद्यार्थियों को ब्लॉक स्तर पर 15 सौ रूपये की राशि तथा जिला स्तर पर 21 सौ रूपये की नकद राशि दी जाएगी। इस उपलब्धि को लेकर एसएमसी के चेयरमैन सरपंच राजपुर तथा सरपंच सहोत ने बधाई संदेश दिये तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए कहा। मुख्यध्यापक हरप्रीत सिह ने दूसरे विद्यार्थियों को भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजनों में भाग लें, क्योंकि ऐसे आयोजनों से ही एक दूसरे से आगे निकल कर लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ा जा सकता है।

Previous articleसुरक्षाबलों पर कश्मीर में आतंकी हमला, दो जवान हुए शहीद
Next articleरास्तों में पडऩे वाली बाधाओं व बेरिकेट्स तोड़ते हुए किसान पहुँचे दिल्ली बार्डर पर