बोले, निरीक्षण दौरान जो सैंपल निकले, उसे देखकर लग रहा है कि बोरियों में गेहूं को साफ किए बिना ही भर दिया गया
आरोपी पाए जाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
फरीदकोट,(राजदार टाइम्स): महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार गेहूं को कुछ लालची व भ्रष्ट लोग खराब कर रहे है। यह गंभीर अपराध है। एक ओर किसानों से उनकी फसल खराब कर उनके विश्वास को तोड़ा जा रहा है, तो दूसरी ओर राष्ट्रीय क्षति पहुंचाई जा रही है। ऐसे भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश होना ही चाहिए। पिछले कुछ दिनों से गेंहू खरीद एजेंसियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने मंगलवार की दोपहर फरीदकोट-सादिक हाइवे किनारे स्थित पनग्रेन के ओपन गोदाम का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परखी से उन्होंने गेहूं के प्लाट में लगी बोरियों का सैंपल देखा। सैंपल देखने के बाद विधायक ने कहा कि जो सैंपल निकले हैं। उसे देखकर लग रहा है कि बोरियों में बिना गेहूं को साफ किए भर दिया गया है। यहीं नहीं सैंपल से यह भी लग रहा है कि जैसे पुराना गेहूं भी बोरियों में भरा गया है, इसके अलावा पुराने बारदाने में गेहूं भरा गया है। मंगलवार को ईद उल फितर व परशुराम जन्मोत्सव का अवकाश होने के कारण वह बुधवार को जिले के संबंधित आला अधिकारियों के साथ फिर आएंगे और यह पता लगाएंगे कि यह किसकी करामात है। गेहूं की बोरियों में बिना गेहूं साफ किए रखे जाने से वह जल्दी खराब हो जाएगा, यह बड़ी राष्ट्रीय क्षति है। इसके अलावा यह गेहूं जिन डिपो पर लोगों के खाने के लिए जाएगा वहां पर भी लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाएगा। विधायक सेखो ने कहा कि भ्रष्ट आढ़तियों व खरीद एजेंसी के अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि काम बिल्कुल पारदर्शी ढंग से अब चलेगा क्योंकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस भ्रष्ट कृत्य में जो भी लोग शामिल होंगे उनके विरूद्ध एक्शन लिए जाने के लिए वह सरकार से सिफारिश करेंगे और वह कोशिश करेंगे कि अन्य गोदामों की वह जांच कर सके।
डीएफसी ने नहीं उठाया फोन
विधायक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर जिले की डीएफसी जसजीत कौर से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया, तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।