29 लाख की लागत से इंटर लाकिंग टाईलों से बनी सडक़ का किया उद्घाटन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल से विधायक डॉ.राज कुमार ने गाँव पट्टी के मोहल्ला मल्लूपुरा की 20 लाख रुपए की लागत वाली इंटर लाकिंग टाईलों से बनी सडक़ का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गाँव में और भी चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत को निर्देश करते कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राजनीति और धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्य करवा रही है। डॉ.राज कुमार ने बताया कि 4 लाख 50 हजार रुपए पार्क के लिए और 6 लाख रुपए गाँव में लाईटों के लिए भी जल्द ही पंचायत के खातो में डाल दिए जाएंगे। इसके इलावा गाँव में सिवरेज का काम भी जल्द शुरू करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर सरपंच शिन्दर पाल, मैंबर पंचायत सोहन लाल, सोहन सिंह, गुरचरन सिंह, जगजीत सिंह गिल, कुलवंत कौर, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, राम दास, बलकार सिंह के इलावा भारी संख्या में गाँव वासी उपस्थित थे।