अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी मृत्यु
दसूहा,(राजदार टाइम्स): गत मंगलवार को अज्ञात वाहन चालक की गलती से वाहन की चपेट में आने से गांव हलेड के युवक जीवन कुमार उर्फ रोहित को अपनी जान गवानी पड़ी थी। मृत्क जीवन कुमार के परिवारिक सदस्यों के साथ संवेदना प्रकट करने के लिए आज उनके निवास स्थान पर विधायक अरुण कुमार मिक्की डोगरा पहुँचे। विधायक डोगरा ने दिवंगत जीवन कुमार उर्फ रोहित के अभिभावकों को सांत्वना दी तथा परिवारक सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह उक्त सारी घटना के बारे में जांच करवाएंगे। क्योंकि किसी भी युवक की जान इतनी सस्ती नहीं है कि जिसे किसी गैर जम्मिेदार वाहन चालक की गलती से अपनी जान गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि वह उच्च अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके इस केस की जांच पड़ताल करवाएंगे। वह उस दर्द को अपने शब्दों मे बयां नहीं कर सकते। जिस दर्द से दिवंगत जीवन के माता-पिता यां सगे संबंधी गुजर रहे हैं मगर वह अपराधी की शिनाख्त करके उस पर अभियोजन चला कर उसे उचित सजा जरूर दिलाएंगे तांकि भविष्य मे ऐसी दुर्घटना ना हो सके और गैर जम्मिेदार वाहन चालकों को सबक मिल सके। इस समय पर उनके साथ जंमेज, पार्षद पवन शर्मा, सरपंच राम प्रसाद, शींदा पार्षद, नेवी चाडक़, जूटलू, सरबू नम्बरदार, राहुल, रमन, रिंकू नम्बरदार, पंकू प्रधान यूथ कांग्रेस तलवाड़ा, अरुण ऋषि निजी सहायक विधायक के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।