नौजवानों को खेल की ओर उत्साहित करने के लिए 18 लाख रुपए की लागत से हो रहा है खेल स्टेडियम तैयार

चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स): गाँव पट्टी में भगवान वाल्मीकि  धर्मशाला के अधूरा काम को 3 लाख रुपए की अनुदान से  विधायक डॉ.राज कुमार ने शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि वाल्मीक समिति की तरफ से पिछले समय एक माँग पत्र दिया था। जिसमें वाल्मीकि धर्मशाला के अधूरे काम को पूरा करवाने के लिए लिखा गया था, जिस को पहल के आधार पर पूरा करवाने के लिए 3 लाख रुपए पंचायत के खाते में डाल दिया गया है और उन्होंने इस काम को शीघ्र अति शीघ्र शुरु करवाने के लिए पंचायत को निर्देश दिए हैं। पंचायत को कहा कि काम में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और वह स्वयं यह कार्य चैक करेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार धर्म और राजनीति से पर उठ कर राज्य में विकास कार्य करवा रही है। जानकारी देते हुए कैप्टन (रीटा.) सोहन लाल सहोता ने विधायक चब्बेवाल को धन्यवाद प्रकट करते कहा कि उन्होंने नव वर्ष पर यह वाल्मीकि धर्मशाला का काम शुरू करवा कर वाल्मीकि भाईचारे को नव वर्ष का उपहार दिया है। इससे संबंधित उन्होंने विधायक चब्बेवाल को विश्वास दिलाया कि इस कार्य संबंधित पूरा वाल्मीकि भाईचारा उनका धन्यवादी है और हमेशा उन के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ खडा है। विधायक डॉ.राज कुमार ने कहा कि भविष्य में भी किसी किस्म की कमी नहीं आने दी जायेगी। अतिरिक्त सरपंच शिन्दर पाल ने बताया कि गाँव में नौजवानों को खेल की ओर  उत्साहित करने के लिए विधायक डॉ.राज कुमार ने 18 लाख रुपए की लागत से गाँव में खेल स्टेडियम बनाने का काम शुरू करवाया है और गलियों/नालियों का काम भी 100 प्रतिशत पुर्ण हो चुका है। इसके इलावा 45 लाख रुपए की लागत से जो चोआ में काजवे का काम भी पुर्ण करवा कर लोगों को नव वर्ष का तोहफ़ा दिया है। इसके अतिरिक्त 5 लाख रुपए की लागत से श्री गुरु रविदास धर्मशाला का काम शुरू होने जा रहा है। इस अवसर पर कैशियर दीपक, राजेश कुमार, विकास, रोहित कुमार, सन्दीप कुमार, प्रमोद कुमार के अतिरिक्त भारी संख्या में गाँव वासी उपस्थित थे।

Previous articleटूर्नामेंट करवाने के लिए युवाओं को करना पड़ता है खेतों में फसल काटने का इंतजार : प्रो.मुलतानी
Next articleबेदाग सेवानिवृत्ति होने का क्षण सुखद : जोगिंदर तलवाड़