कंडी क्षेत्र के 197 गांवों के पीने के पानी के संकट के निराकरण हेतु 221करोड़ का प्रोजेक्ट आरंभ
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वें सत्र में विधआयक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने जल आपूर्ति एवम् स्वच्छता विभाग मंत्री के समक्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र दसूहा के कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की दयनीय अवस्था को उजागर करते ही संबंधित विभाग द्वारा हकीकत की धरातल पर काम प्रारंभ किया जा चुका है। विभाग की मंत्री रजिया सुल्ताना ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि कंडी क्षेत्र में पीने के पानी की सुविधा निर्विघ्न देने के लिए सरकार की और से 221 करोड़ की लागत से बहु गांव जल सतह परियोजना की रिपोर्ट विभाग द्वारा प्राप्त करने के उपरांत उसे आवश्यक वित्तीय सहायता हेतु पंजाब वित्तीय विभाग को भेजा जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत तलवाड़ा, दसूहा, हाजीपुर तथा भूंगा के 197 गांवों को लाभ प्रदान किया जाएगा। विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने कहा कि उनके पिता का भी यही सपना था कि कंडी क्षेत्र का कोई भी परिवार इस त्रासदी को ना झेले और यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी। उनके द्वारा बरसों पहले देखे इस सपने को वह अपनी आंखों से सच होता देख पाएंगे।