होशियारपुर,(वर्मा): उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के सहयोग से वार्ड नम्बर 48 में नबाव पहलवान की अध्यक्षता में बौडी बाबा भण्डारी में कॅरोना की रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक की उमर वाले व्यक्तियों के लिए मुफ्त टिका करण कैम्प लगाया गया। जिसमे डॉक्टर डॉक्टर वरुण, स्टाफ नर्स आँचल ने कैम्प की शुरुआत की कैम्प ठीक साढ़े 10 बजे शुरू कर दिया गया। जिसमें सभी वार्ड वासियों ने कॅरोना वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर विश्वनाथ बंटी, अभी ओहरी, विकास शर्मा, एमसी नबाव पहलवान देव राज वर्मा, पण्डित संजय झा, नीरज गुप्ता, अनूप कुमार, रोशन झा, हरकिशन कजला, संजय, शिंद पाल, एक्स एमसी तीर्थ राम, गोपाल कृष्ण टण्डन, सतीश भोलू, पाला, मास्टर सुभाष चन्द्र आदि मौजूद थे।

Previous articleमैडीकल कॉॅलेज बनाने के लिए सभी कार्यवाहियां पूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण : ओपी सोनी
Next article40 हज़ार लीटर कैमिकल स्पिरिट सहित 6 तस्कर काबू : एसएसपी नवजोत माहल