दातारपुर,(राजदार टाइम्स): स्थानीय वसिष्ठ भारती इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर स्कूल से निकली ही थी कि गेट से बाहर निकलते ही मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। प्रिंसिपल दिनकर पराशर ने बताया कि स्कूल बस नं क्कड्ढ 07 ड्डह्य 6335 में हादसे के वक्त पैंतीस विद्यार्थी सवार थे। जिसमें सभी बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि पांच बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दिनकर पराशर ने बताया कि तीन बच्चों क्रमश: गौरांश छठी कक्षा, सन्नी छठी कक्षा तथा रैमी द्वितीय कक्षा को चिकित्सकीय परामर्श के बाद मुकेरियां के प्रणव अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका स्कैन किया गया और चिकित्सक द्वारा स्वस्थ करार दिए जाने के बाद उन्हें भी घर लाने की सलाह दी गई है और उन्हें भी वापस घर ला रहे हैं।