कहा, कोरोना का टीका लगवाए सभी लोग, सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का करें पालन
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
स्थानीय भागवद धाम मन्दिर वार्ड तीन में वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा मेर के प्रयासों से लोगों की सुविधा हेतू कोरोना का टीका लगाने के लिए एक कैंप का आयोजन करवाया गया। कैंप में वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा मेर ने खुद भी कोरोना का टीका लगाया। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि वह भी अपना खुद व अपने परिवार को कोरोना का टीका लगवा कर इस भयानक बीमारी से बचें। पार्षद श्रीमती सीमा मेर ने कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। घर से बिना वजह बाहर नहीं जाना चाहिए। यदि किसी कारण वश घर से बाहर जाना बी पड़े तो घर से निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना चाहिए, अपने हाथों को बार-बार साबुन धोना चाहिए, सैनेटाइजर का प्रयोग करते हुए समाजिक दूरी का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी कार्य से लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। इस समय पर डॉ.मंजीत सिंह, गुलशन कुमार, बखशीश कौर, अकविन्द्रपाल कौर के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा लोग भी उपस्थित थे।

Previous articleपंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सरकार हर फरंट पर हुई फेल सिद्ध : संदीप सैनी
Next articleएसपीएन कॉलेज ने शुरू किए मुफ्त शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट कोर्स : प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा